''केंद्र ने ऊना को दिए 1,000 करोड़ के तोहफे''

Sunday, Aug 27, 2017 - 03:40 PM (IST)

ऊना: भाजपा के जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक सतपाल सत्ती ने शनिवार को गांव देहलां की दलित बस्ती में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ बलवीर बग्गा, परमजीत सिंह देहल, अमरजीत सिंह, भाग सिंह अटवाल, गुरदास राम, कुलवीर सिंह, निर्मल सिंह, अमृत लाल भारद्वाज, महेन्द्र सिंह, दर्शन सिंह, गरीब दास, हरभजन सिंह, अमरैल सिंह, केवल सिंह, बलविन्द्र कौर, गुरमेल सिंह, रुपिन्द्र सिंह, जसवीर सिंह व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने गांववासियों से 28 अगस्त को गांव बसदेहड़ा में होने वाले दलित स्वाभिमान दिवस के सम्मेलन में अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हाल ही के दिनों में केंद्र सरकार ने ऊना को करीब 1,000 करोड़ रुपए के तोहफे दिए हैं। सत्ती ने कहा कि हमारा उद्देश्य जनता के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ गांव और शहर का प्रमुखता से विकास करवाना है। इस अवसर पर सतपाल सत्ती को देहलां के मोहल्ला बाड़े वाले में सामुदायिक भवन के लिए अढ़ाई लाख रुपए और लोअर देहलां के रास्तों के निर्माण के लिए 2.40 लाख रुपए की राशि देेने के लिए ग्रामीणों ने धन्यवाद किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री आजगगरेट में
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार रविवार को गगरेट के मवाकहोलां में शिरकत करेंगे। यह जानकारी भाजपा नेता सुशील कालिया ने दी।