केंद्र ने किसानों के साथ किया धोखा

Friday, Aug 10, 2018 - 01:15 PM (IST)

नाहन : केंद्र सरकार द्वारा 4 साल बीत जाने के बाद भी कोई वायदा जमीनी स्तर पर पूरा नहीं किया गया। केंद्र सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। संतोष कपूर, अमिता चौहान,  बलदेव सिंह, लाल सिंह, आशीष ठाकुर, अमित, सचिन, जगदीश रमौल, विश्वनाथ शर्मा और राजेंद्र ठाकुर ने यह बात कही। वीरवार को किसानों की समस्याओं को लेकर निकाली रोष रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों व समस्याओं को लेकर जिलाधीश की मार्फत एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री को भेजा है। किसान सभा ने बताया कि केंद्र सरकार के समक्ष मांगों को रखने के लिए इससे पहले देशभर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था।

अभियान के तहत एक करोड़ के करीब किसानों ने मांग पत्र पर हस्ताक्षर किएप्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में सभी गरीब व मध्यम वर्ग के किसानों के कर्ज माफ किए जाने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, गरीब व मध्यम वर्ग के किसानों को 5 हजार रुपए महीना पैंशन देने, किसान हितैषी सर्वमवेशी सफल बीमा योजना को लागू करने, किसानों के कब्जे वाली 5 बीघा जमीन की रजिस्ट्रियां मुफ्त देने, मुजफ्फरनगर व देवरिया में महिला संरक्षण गृहों में हुए अपराधों के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इसके अलावा जिलाधीश को स्थानीय समस्याओं से भी अवगत करवाया है। 

kirti