हमीरपुर मैडीकल कालेज को केंद्र ने दी 100 सीटों की मंजूरी, CM ने कहा Thank You

Thursday, May 31, 2018 - 10:15 PM (IST)

शिमला: हमीरपुर में खुले नए मैडीकल कालेज के लिए एम.बी.बी.एस. की 100 सीटों के लिए केंद्रीय सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब 2018-19 के बीच जैसे ही प्रदेश के अन्य कालेजों में नया बैच बैठेगा, उसी दौरान हमीरपुर कालेज में भी बैच बिठाकर कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इस मैडीकल कालेज का नाम डाक्टर राधाकृष्णन रखा गया है। एम.बी.बी.एस. की 100 सीटों में से 15 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया कोटे के तहत भरी जाएंगी। हमीरपुर में यह पहला बैच आई.एम.सी. एक्ट 1956 के सैक्शन 10 के अंतर्गत चलेगा।


एक साल के लिए कालेज में बैठेगा बैच
केंद्र सरकार ने फिलहाल एक साल के लिए कालेज में बैच को बिठाने के लिए मंजूरी दी है। उसके बाद फिर से केंद्र सरकार दूसरे बैच को बिठाने के लिए अनुमति देगी। कालेज की हर साल वैरीफिकेशन होगी। जब कालेज में दूसरा बैच बैठेगा तो केंद्र सरकार की अनुमति के बाद ही बैठेगा। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर कालेज के लिए 100 सीटों की मंजूरी पर केंद्र सरकार का आभार जताया है।

Vijay