सीमेंट विवाद : अदानी कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला, बेनतीजा रही ट्रांसपोर्ट्स की बैठक

Saturday, Dec 17, 2022 - 04:09 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो) : दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद होने के बाद शनिवार को अदानी समूह के साथ हुई ट्रांसपोर्ट्स की बैठक बेनतीजा रही। डीसी सोलन कृतिका कुलहरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई। जानकारी के अनुसार कंपनी प्रबंधन के अधिकारी मनोज जिंदल ने मामले से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया। जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर्स यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता ने कहा कि डीसी कार्यालय में हुई बैठक बेनतीजा रही। ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि वर्तमान रेट 10.58 रुपये के हिसाब से प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल रेट दिया जाए लेकिन कंपनी इसके लिए 6 रुपये का फॉर्मूला लेकर आई है जो कि जायज नहीं है। ऐसे में वर्तमान रेट पर ही ट्रक चलाकर 31 मार्च 2023 तक अन्य मुद्दों पर बातचीत करने के लिए कंपनी को ऑफर दी गई है लेकिन कंपनी इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। बता दें कि विवाद को सुलझाने के लिए डीसी कृतिका कुलहरी के साथ अदानी ग्रुप और ट्रांसपोर्टर्स यूनियन की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 11:15 से 01:44 तक चली। जिसमें किसी भी बात पर सहमति नहीं बन पाई। अब आगामी दिनों में फिर बैठक होगी। उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने बताया कि दोनों पक्षों की बैठक आयोजित की गई और दोनों पक्षों की बात सुनी गई है। जल्द ही इस विवाद को सुलझा लिया जाएगा। आगामी दिनों में बैठक आयोजित होगी।

Content Writer

Kuldeep