शिक्षा बोर्ड से 150 मीटर दूरी पर परीक्षा केंद्र में नहीं हो रही CCTV से निगरानी

Sunday, Mar 10, 2019 - 02:23 PM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से लगभग 150 मीटर की दूरी पर वार्षिक परीक्षाओं के लिए बने परीक्षा केंद्र में सी.सी.टी.वी. से निगरानी नहीं हो पा रही है। संबंधित परीक्षा केंद्र द्वारा इस संदर्भ में बोर्ड के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। बोर्ड की तकनीकी टीम भी इसे चैक कर चुकी है। बोर्ड की मानें तो जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा ताकि वार्षिक परीक्षाएं सी.सी.टी.वी. की निगरानी में चलाई जा सकें।

जानकारी के मुताबिक वाॢषक परीक्षाओं के लिए प्रदेश में लगभग 1980 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा केंद्र में परीक्षाओं के शुरू होने से पहले आसमानी बिजली के चलते इंटरनैट कनैक्टीविटी के लिए लगाया गया एक बॉक्स जल गया है जिस कारण वार्षिक परीक्षाओं की रिकाॄडग नहीं हो पा रही है। हालांकि बोर्ड की मानें तो संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रभारी द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी। उसके बाद उन्हें समय दिया गया है कि वह जल्द व्यवस्था करें ताकि सी.सी.टी.वी. की निगरानी में परीक्षाएं हो पाएं। हैरानी की बात है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी यह समस्या हल नहीं हो पाई है।

kirti