CCTV में कैद हुई कारों की टक्कर, मगर पुलिस ''इस'' गुत्थी में उलझी

Tuesday, Aug 22, 2017 - 03:58 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी में सीसीटीवी में कैद हुई कारों को टक्कर मारने की घटना में पुलिस 'इस' गुत्थी में उलझ गई है। दरअसल मंडी जिला के डैहर निवासी रूप लाल वर्मा ने अपने ही रिश्तेदारों पर उसकी गाड़ी को जबरन टक्कर मारने का आरोप लगाया है और उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। इतना ही नहीं इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी उसने पुलिस को दे दी है। घटना पिछली 13 अगस्त रात करीब सवा 8 बजे की है। रूप लाल वर्मा के घर के बाहर उनकी और उनके भतीजे अनिय गोयल की कारें खड़ी थी। इसके साथ एक अन्य कार भी थी। रात करीब सवा 8 बजे कार का मालिक आया। उसने कार स्टार्ट की और आगे की तरफ कार मोड़ने के लिए चला गया। जब वापिस आया तो उसने सीधे खड़ी हुई दो कारों को टक्कर मार दी। यह सारी घटना रूप लाल वर्मा के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।



बीमारी की हालत में हुआ हादसा
बताया जाता है कि जब गड़ियों को टक्कर मारी गई तो यहां बना एक शैड भी क्षतिग्रस्त हो गया था। स्थानीय लोगों ने इसके लिए अनिल गोयल को जिम्मेवार ठहराते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी थी, जबकि अनिल की गाड़ी खुद क्षतिग्रस्त हुई है। जब पुलिस को यह सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई तब जाकर उस पर दर्ज शिकायत को वापिस लिया गया। अनिल ने झूठी शिकायतें करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं फोन के माध्यम से जब कार चालक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह बीमारी की हालत में दवाई लेने जा रहा था और ब्रेक से पैर फिसलने के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं डैहर चौकी प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज करके मामला कार्रवाई के लिए एसडीएम सुंदरनगर के पास भेजा जा रहा है।