CCTV फुटेज से खंगाला जाएगा सौरभ वन विहार में बाढ़ का तांडव

Sunday, Sep 30, 2018 - 02:55 PM (IST)

पालमपुर : सौरभ वन विहार में बाढ़ के तांडव को सी.सी.टी.वी. फुटेज से खंगाला जाएगा। वहीं सौरभ वन विहार में आम जनता के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वन विहार में हुई हानि के आकलन के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वन अरण्यपाल ने पालमपुर पहुंचकर सौरभ वन विहार में हुई हानि का आकलन किया, ऐसे में उन्होंने वन विहार में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज का विशेषण करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि बाढ़ के अंदर पहुंचने तथा पहुंची हानि का क्रमबद्ध आकलन किया जा सके। वन अरण्यपाल देवराज कौशल ने वन मंडलाधिकारी को कमेटी का गठन कर 7 दिन में रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है, वहीं एक टीम का गठन कर समूचे वन विहार की रैकी की जाएगी ताकि बाढ़ के कारण खराब हुए सामान तथा शेष बचे सामान की सूची तैयार की जा सके। 

kirti