DC के आदेशों के बाद पुलिस के कड़े पहरे में CCI उद्योग, प्रशासन ने लगाई धारा-114(video)

Friday, May 11, 2018 - 03:46 PM (IST)

सोलन(सतीश) : उपमंडल पांवटा साहिब के तहत राजबन में स्थित सीसीआई उद्योग पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है। दो ट्रक आॅपरेटर्स संगठनों के बीच माल ढुलाई को लेकर चल रहे विवाद के न थमने के कारण किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए राजबन में धारा-144 लागू कर दी गई है। डीसी सिरमौर ललित जैन के आदेशों के बाद सीसीआई उद्योग पुलिस के कड़े पहरे में है और यहां भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। राजबन सीसीआई उद्योग में माल ढुलाई का टैंडर सिरमौर ट्राला यूनियन सोसायटी को मिला था। इसके बाद सिरमौर ट्रक यूनियन ने इसका विरोध कर 16 अप्रैल से माल ढुलाई रुकवा दी थी। इसके बाद यह विवाद चलता रहा और सीसीआई में माल ढुलाई बंद रही, जिसके कारण सीसीआई प्रबंधन को करोड़ों रूपए का नुकसान झेलना पड़ा।

सीसीआई में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया 
इस विवाद के बाद सिरमौर ट्राला यूनियन सोसायटी हाई कोर्ट में गई और हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को आदेश दिए कि सीसीआई में माल ढुलाई शुरू की जाए और ट्राला यूनियन को सुरक्षा दी जाए, जिसके बाद वीरवार को राजबन में 500 मीटर तक प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। सीसीआई में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सिरमौर ट्राला सोसायटी की करीब 16 ट्राले सीसीआई उद्योग में सीमेंट भराई के लिए प्रवेश कर गए है। उधर डीसी सिरमौर ललित जैन ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से प्रशासन के काबू में है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राजबन सीसीआई सीमेंट उद्योग के 500 मीटर तक धारा-144 लगा दी गई है।

kirti