CBSE 10th Result: IPS Officer बनना चाहती है कृतिका

Tuesday, May 07, 2019 - 01:43 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): परमार्थ पब्लिक स्कूल ककड़ियार के सी.बी.एस.ई. 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा कृतिका ने 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान तथा यशस्विनी ने 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए तथा सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता डोगरा ने बताया कि स्कूल में शत-प्रतिशत परिणाम का यह लगातार चौथा वर्ष है।

स्कूल ने लगातार 100 प्रतिशत परिणाम देकर शिक्षा की गुणवत्ता को सिद्ध किया है। स्कूल लगातार शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों के माता-पिता व अध्यापकों को बधाई दी है। परमार्थ स्कूल में प्रथम रही कृतिका पुलिस अधिकारी बनना चाहती है। कृतिका आई.पी.एस. की तैयारी में अभी से नोट्स बना रही है तथा इसके लिए अतिरिक्त पढ़ाई कर रही है। कृतिका ने बताया कि उन्हें पुलिस की वर्दी से बेहद लगाव है।
 

Ekta