गुड़िया की गुत्थी में उलझी CBI, अब हिमाचल सरकार को देगी 10 लाख

Saturday, Sep 09, 2017 - 12:25 PM (IST)

शिमला (विकास)- गुड़िया केस में उलझी सीबीआई को हिमाचल सरकार ने 10 लाख रुपए का बिल भरने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक ये बिल उन टैक्सियों का है जो सीबीआई के अधिकारियों ने जांच के लिए इस्तेमाल की थीं। ये भी पता चला है कि प्रदेश सरकार ने ये बिल सीबीआई को भेज दिया है और उन्हें बिल भरने को कहा गया है। अभी तक ये साफ नहीं है कि इस बिल में क्या पीटरहॉफ का खर्च भी जोड़ा गया है क्योंकि इस केस के लिए होटल पीटरहॉफ को सीबीआई ने अपना बेस कैंप बनाया था और यहां पर 6 कमरे लिए हुए थे। पूछताछ के लिए भी कई लोगों को यहीं बुलाया गया था।

 

एडवोकेट जनरल ने भी जताई थी आपत्ति
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल श्रवण डोगरा ने भी होटल पीटरहॉफ को सीबीआई का बेस कैंप बनाने पर आपत्ति जताई थी। इसपर सीबीआई ने कहा था कि ऐसे मामलों में सुविधाएं आदि मुहैया कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है।