गुड़िया मामले में खाली हाथ CBI ने की 10 लाख ईनाम की घोषणा

Friday, Dec 15, 2017 - 07:29 PM (IST)

शिमला: गुड़िया केस में पिछले करीब 5 महीने से खाली हाथ चल रही सी.बी.आई. ने अब हत्यारों तक पहुंचने के लिए ईनाम की घोषणा कर दी है। सी.बी.आई. ने इस केस से जुड़ी ठोस सूचना देने पर 10 लाख के ईनाम का ऐलान कर दिया है। सी.बी.आई. के प्रवक्ता आर.के. गौड़ ने ईनाम देने के ऐलान की पुष्टि की है। केंद्रीय जांच एजैंसी मामले की छानबीन के तहत अब तक करीब 1100 लोगों के ब्लड सैंपल ले चुकी है लेकिन अभी तक ऐसे कोई पुख्ता साक्ष्य हाथ नहीं लगे हैं जिनके आधार पर आरोपियों को लेकर कोई खुलासा किया जा सके। वहीं सूरज की लॉकअप में हुई हत्या के मामले में 9 पुलिस अधिकारी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। इनमें आई.जी. जहूर जैदी और शिमला के पूर्व एस.पी. डी.डब्ल्यू. नेगी भी शामिल हैं।