छात्रवृत्ति घोटाला : CBI की कटराईं में दबिश, 2 लोगों के दर्ज किए बयान

Friday, Jul 03, 2020 - 07:18 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): 250 करोड़ से अधिक बहु चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में सीबीआई शिमला की विशेष टीम ने कुल्लू जिला के नग्गर की स्थानीय ग्राम पंचायत कटराईं कार्यालय में पहुंच कर घोटाले के संबंध में पूछताछ की। गौरतलब है कि इस मामले में कटराईं पंचायत से भी कुछ नाम सामने आए हैं। मामले की जानकारी देते हुए सीबीआई शिमला ब्रांच के सब इंस्पैक्टर पंकज ने बताया कि जिला कुल्लू के बंजार, कटराईं व मनाली से लगभग 6 से 10 नाम सामने आए हैं। कटराईं में केवल 2 नामों की पुष्टि हुई है। स्थानीय पंचायत के सहयोग से दोनों लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि घोटालेबाजों ने इन लोगों की फेक आईडी का सहारा लेकर इनके नाम पर जारी छात्रवृत्ति को डकार कर सरकार को बहुत बड़ा नुक्सान पहुंचाया है। सब इंस्पैक्टर पंकज ने बताया कि इसके पश्चात टीम मनाली के लिए रवाना होगी। इस विशेष टीम में सब इंस्पैक्टर पंकज के अतिरिक्त उनके सहयोगी रविंद्र व नवीन भी उपस्थित रहे। वहीं ग्राम पंचायत कटराईं की प्रधान गुलाबी देवी ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर सीबीआई की विशेष टीम ने पंचायत कार्यालय में आकर जिनके नाम सामने आए थे, पंचायत प्रतिनिधियों के सामने उनके बयान दर्ज किए हैं।

Vijay