हिमाचल सहित 14 राज्यों में सीबीआई की रेड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 02:58 PM (IST)

शिमला : देश में लगातार बढ़ते बाल यौन शोषण और शोषण से संबंधित मामलों को लेकर सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश सहित देश के 14 राज्यों में छापेमारी की है। सीबीआई ने अपनी इस छापेमारी के दौरान देश के 76 अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है। सीबीआई ने आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, उड़ीसा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में रेड की है। सीबीआई ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण से जुड़े आरोपों में कुल 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। बता दें कि बच्चों के बढ़ते यौन शोषण मामलों को रोकने सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई की गई है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक सरकार उत्तर प्रदेश में यौन शोषण से जुड़ी अधिक मामले है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News