82 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में कंपनी के 5 ठिकानों पर CBI का छापा, कब्जे में लिया अहम रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 04:00 PM (IST)

शिमला/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अम्ब में पेपर मिल खोलने के नाम पर एसबीआई शाखा मैहतपुर से लिए लोन में करीब 82 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने कंपनी निदेशकों के (पंचकूला, जिरकपुर स्थित घर, ऑफिस समेत अम्ब) 5 ठिकानों पर दबिश दी है। जांच एजैंसी ने मामले से संबंधित अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। मामला वर्ष 2008 का है। सैनसंज पल्प एंड पेपर मिल लिमिटेड के प्रबंधकों ने ऊना के अम्ब में पेपर मिल खोलने के लिए एसबीआई शाखा मैहतपुर से करोड़ों का लोन लिया।

कंपनी चालू होने के बाद बैंक को पता चला कि सूचित किए बिना कंपनी से कच्चा माल शिफ्ट किया जा रहा है जबकि कंपनी में काम भी नहीं हो रहा है। एसबीआई प्रबंधन ने मामले की विभागीय स्तर पर जांच की। इसमें कंपनी पर कई अनियमितताएं बरतने के आरोप साबित हुए, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने मामले की शिकायत सीबीआई से की। इसके बाद सीबीआई ने उक्त कार्रवाई को अमल में लाया है। बता दें सीबीआई ने कंपनी के प्रबंधकों के खिलाफ शिमला शाखा में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News