वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े में बड़े लोगों को बचाने का हो रहा प्रयास, सीबीआई करे जांच : मुकेश अग्निहोत्री

Thursday, Apr 01, 2021 - 05:11 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पालमपुर में वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बड़े स्तर पर यह फर्जीवाड़ा हुआ है, उसमें प्रशासन की ओर से मात्र प्राथमिकी दर्ज करने से कुछ नहीं होगा तथा बड़े लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाहन पंजीकरण में कई महंगी गाड़ियों का पंजीकरण नियमों के विरुद्ध किया गया है। अभी तक 3 आरोपी गिरफ्तार हुए तथा केवल 2 ही वाहन रिकवर हुए हैं जबकि सभी वाहनों को पालमपुर लाया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकरण में कथित घूसखोरी भी हुई है तथा मामले के तार बड़े-बड़े लोगों से जुड़े हुए हैं। पंजीकृत वाहनों की सूची तथा उनके मूल्य भी जारी किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस फर्जीवाड़े के तार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रद्द करने से भी जुड़े हुए हैं तथा नामांकन रद्द कवरअप करने के लिए किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के दबाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम को हथियाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। भाजपा लोकतंत्र की मूल भावना के विरुद्ध काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में टैक्स न लगाना पहले से ही सैटल इश्यू है, वहीं मनरेगा की तर्ज पर काम देना भी सैटल्ड है।

Content Writer

Vijay