एस.पी. DW नेगी से दिल्ली में पूछताछ करेगी CBI, बड़े खुलासों की संभावना

Friday, Nov 17, 2017 - 09:07 PM (IST)

शिमला: गुड़िया गैंगरेप और मर्डर केस से जुड़े कोटखाई पुलिस स्टेशन लॉकअप हत्याकांड मामले में सी.बी.आई. जिला शिमला के पूर्व एस.पी. डी.डब्ल्यू. नेगी को पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है। अदालत से नेगी को 5 दिन का रिमांड मिलने के बाद जांच एजैंसी शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे उन्हें एक वाहन में दिल्ली ले गई। सूत्रों के अनुसार गुड़िया केस के साथ लॉकअप हत्याकांड मामले में कई अन्य अधिकारी भी सी.बी.आई. के निशाने पर हैं, ऐसे में जल्द ही बड़े खुलासों के साथ कुछ और गिरफ्तारियां होने की भी संभावना जताई जा रही है। सी.बी.आई. नेगी से गुड़िया केस के साथ-साथ सूरज हत्याकांड मामले में कड़ी पूछताछ करेगी। पूछताछ के माध्यम से जांच टीम यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि तत्कालीन एस.पी. नेगी ने अपने स्तर पर इन दोनों मामलों की प्रारंभिक जांच में क्या तथ्य पाए थे? 

नेगी ने की थी गुड़िया केस की शुरूआती जांच
गुड़िया के रेप व मर्डर केस और सूरज की हिरासत में मौत के दौरान जिला शिमला के एस.पी. डी.डब्ल्यू. नेगी ही थे। गुडिय़ा मामले की शुरूआती जांच भी नेगी ने ही की थी। पुलिस ने गुड़िया का शव 6 जुलाई की सुबह कोटखाई के हलाइला जंगल से बरामद किया था। 10 जुलाई तक इस पूरे मामले की तफ्तीश तत्कालीन एस.पी. नेगी की देखरेख में ही हुई, ऐसे में नेगी से पूछताछ कर जांच टीम दोनों मामलों की परतें उधेडऩे का प्रयास करेगी। गौरतलब है कि गुड़िया मामले में पुलिस पर प्रारंभिक जांच सही तरीके से अमल में न लाने के आरोप भी लग रहे हैं। सूत्रों के अनुसार गुड़िया का शव मिलने पर न तो मौके से सही ढंग से साक्ष्य एकत्रित किए गए और न ही अन्य उचित कदम उठाए गए। डी.डल्ब्यू. नेगी को 20 नवम्बर तक रिमांड पर भेजा गया है, ऐसे में केंद्रीय जांच एजैंसी तब तक दिल्ली में ही उनसे पूछताछ करेगी।