CBI ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा हिमाचल के उद्योग विभाग का बड़ा अफसर

Tuesday, May 30, 2017 - 03:13 PM (IST)

बद्दी (आदित्य कुमार): हिमाचल के सोलन जिले के उद्योग विभाग के एक बड़े अफसर को सीबीआई ने चंडीगढ़ में रिश्वत लेेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जाता है कि उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक तिलकराज शर्मा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। विभाग के संयुक्त निदेशक और एक प्राइवेट व्यक्ति जो कि बद्दी में उद्योगपति है, दोनों ने मिलकर 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। बद्दी में ही स्थित एक उद्योग मैडिसेफ फार्मा के कंसलटेंट चंद्रशेखर ने शिकायत में बताया कि वह मशीनरी पर मिलने वाली 15 फीसदी सब्सिडी राश‍ि के लिए उनसे मिले थे, यह राशि‍ करीब 50 लाख थी लेकिन उन्होंने इसे देने की एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर दी। इसके बाद उन्होंने सीबीआई को इसकी जानकारी दी और जाल बिछाकर इसका पर्दाफाश किया। 


सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड ने बताया कि तिलक राज शर्मा को गिरफ्तार क‍िया जा चुका है। दोनों के बीच चंडीगढ़ के सेक्टर 8 स्थित एक हेयर सैलून में मिटिंग फिक्स हुई और वहां पैसों के लेनदेन की बात पूरी की गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे पैसों की पहली किश्त देने की बात तय हुई। सीबीआई ने उद्योग विभाग के पदाधिकारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अधिकारी को साढ़े 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने शिकायतकर्ता को डिजिटल ऑडियो और वीडियो कैमरों से लैस कर दिया था ताकि सारे प्रकरण की रिकार्डिंग की जा सके। उन्होंने दोनों के बीच हुई सारी वारदात को रिकॉर्ड कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। यह भी जानकारी मिल रही है कि संयुक्त निदेशक के चंडीगढ़ आवास पर भी छापेमारी हुई है।