भू-संपत्तियों की खरीद के मामले में सीबीआई और ईडी से होनी चाहिए जांच : मनकोटिया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 02:20 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : अटल टनल के उदघाटन के लिए रोहतांग आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने मैं रोहतांग जाउंगा। इस दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले वलंटियर्स भी उनके साथ जाएंगे। यह बात पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने बुधवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कही। मनकोटिया ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को भी प्रदेश के एक मंत्री द्वारा खरीदी गई भू-संपत्तियों बारे पत्र लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मनकोटिया ने कहा कि उन्होंने पहले भी भू-संपत्तियों की जांच हेतू पीएम को पत्र लिखा था, अब पुन: आज भी पीएम को पत्र भेजा है। मनकोटिया ने कहा कि अब पीएम रोहतांग में सुरंग के उदघाटन के लिए आ रहे हैं, इस दौरान में उनसे मिलने जाऊंगा और फिर से मामले को उठाऊंगा। मनकोटिया ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर आप स्वयं मुझे पीएम से मिलवाएंगे। मनकोटिया ने कहा उन्होंने जो भू-संपत्तियों की खरीद का मामला उठाया है, उसकी सीबीआई और ईडी से जांच करवाई जाए। मनकोटिया ने कहा कि शिमला में सत्र चल रहा है, वहां भी विपक्ष ने मामला उठाया, लेकिन सीएम का जवाब संतोषजनक नहीं रहा। मनकोटिया ने सीएम से पूछा है कि सीएम साहब आप क्यों इतने मजबूर हैं कि जवाब नहीं दे पा रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News