CBI ने बीबीएन में फिर दी दस्तक, भाजपा नेता के बैंक खाते व लॉकर खंगाले

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 11:46 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की एक चॉकलेट बनाने वाली कम्पनी के खिलाफ दिल्ली में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई की टीम ने दूसरे दिन भी भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ के नेता एवं कम्पनी के कंसलटैंट के बैंक खातों व लॉकर की जांच की। इसी तरह सीबीआई की टीमें सोलन, बद्दी, मोहाली, पिंजौर व मुम्बई सहित करीब 10 स्थानों पर जांच में जुटी हैं। सीबीआई ने गलत ढंग से करोड़ों रुपए के टैक्स लाभ लेने से जुड़े इस मामले में कम्पनी के अधिकारियों सहित करीब 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की, जिसमें केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारी व कम्पनी के कंसलटैंट भी शामिल हैं। कम्पनी पर भ्रष्टाचार और तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप है तथा कम्पनी ने करोड़ों रुपए के उत्पाद शुल्क का लाभ लिया।

गौर रहे कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की प्रतिष्ठित चॉकलेट बनाने वाली कम्पनी पर भ्रष्टाचार और तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत कर करोड़ों रुपए के उत्पाद शुल्क का लाभ लिया है। केंद्रीय सतर्कता आयोग ने जांच के बाद इस मामले को आगामी कार्रवाई के लिए सीबीआई को सौंप दिया था, जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और सीबीआई की टीम जांच कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सीबीआई की टीम ने कंसलटैंट के मकानों व कार्यालय में दबिश देकर छानबीन की और कम्प्यूटर व अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे। वीरवार को भी सीबीआई की टीम ने कम्पनी के कंसलटैंट के बैंक खातों व लॉकर की जांच की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News