पुलिस नाके पर भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार

Friday, Jun 16, 2017 - 09:58 PM (IST)

शाहतलाई: तलाई पुलिस ने नाके के दौरान भैंसों से भरे ट्रक को चालक सहित हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तलाई पुलिस ने वीरवार को हवलदार ओम प्रकाश व हवलदार सुनील कुमार की अगुवाई में तलाई बाजार के मुख्य चौक पर नाका लगाया था। रात करीब 3 बजे बरठीं की तरफ से एक ट्रक आया। पुलिस ने जब ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने रुकने की बजाय ट्रक को तेज रफ्तार से भगा दिया, जिस पर पुलिस को शक हुआ तथा पुलिस थाना में घटना की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कर्म सिंह ठाकुर ने टीम सहित मौके पर पहुंच कर ट्रक को कुछ ही दूरी पर रोक लिया।

ट्रक की तलाशी के दौरान उड़े पुलिस के होश
जब ट्रक की तलाशी ली गई तो पुलिस टीम यह देखकर हैरान रह गई कि ट्रक की छत लगाकर 20 भैंसों को ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जब ट्रक चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये भैंसें बरठीं के गांव कोटलू निवासी वीरदीन से खरीदी हैं व उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में ले जाई जा रही हैं। पुलिस ने सभी भैंसों को ट्रक से उतार कर वीरदीन को सौंप दिया तथा चालक को ट्रक सहित अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डी.एस.पी. घुमारवीं राजेश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।