खैर की लकड़ी व शराब से भरे वाहन पकड़े, 35 हजार रुपए जुर्माना वसूला

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 10:59 PM (IST)

नाहन: आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने नैशनल हाईवे शिमला पर 3 मामलों में 35 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। उधर, अचानक नैशनल हाईवे पर हुई विभाग की कार्रवाई से वाहनधारकों में हड़कंप मचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग ने एक गाड़ी खैर की लकड़ी व 2 अन्य मामले शराब के पकड़े, जिनके परमिट तो थे लेकिन ई-वे बिल जमा नहीं किया गया था। जिसके बाद विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना किया गया।

बिना बिल सामान ले जाने वालों पर नजर रख रही टीम

आबकारी एवं कराधान विभाग के उप आयुक्त जी.डी. ठाकुर ने बताया कि विभाग की टीम ने शिमला हाईवे पर निहोग के समीप खैर से भरी एक गाड़ी को पकड़ा जिसके ई-वे बिल जमा नहीं किए गए थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने 10 हजार रुपए जुर्माना किया। इसके अलावा 2 अन्य मामले शराब के पकड़े गए, जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम लगातार बिना बिल के सामान ले जाने वालों पर नजर रख रही है। पिछले कुछ समय से वाहन धारकों पर कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News