टांडा के कोविड सैंटर में सीसीटीवी लगाने में फंसा पेंच

Saturday, Dec 19, 2020 - 11:26 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : हिमाचल प्रदेश में फैले कोरोना से हो रही मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर अक्सर उनके प्रियजन अस्पतालों के कोविड सैंटरों में डॉक्टरों व अन्य स्टाफ पर उनके प्रियजनों का सही उपचार न होने के आरोप लगा रहे हैं। कई स्थानों पर वह झगड़े उतारू भी हो जाते हैं। टांडा अस्पताल में भी इस प्रकार के विवाद हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार लोगों की मांग पर टांडा अस्पताल प्रशासन ने कोविड सैंटर में सीसीटीवी लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश इलैक्ट्रॉनिक कारपोरेशन शिमला को कहा है, लेकिन सीसीटीवी लगाने की बात अभी उलझती नजर आ रही है क्योंकि हिमाचल प्रदेश कारपोरेशन इलैक्ट्रॉनिक शिमला ने इस संबंध में किसी भी प्रकार का पत्र टांडा प्रशासन की तरफ से न मिलने की बात कही है। बताया जा रहा है कि टांडा प्रशासन ने इस संबंध में लगभग 2 माह पूर्व प्रदेश इलैक्ट्रॉनिक कारपोरेशन शिमला को सूचित किया था। 

इस बाबत टांडा के एमएस डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश इलैक्ट्रॉनिक कारपोरेशन शिमला को 2 माह पूर्व कोविड सैंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है, लेकिन आज दिन तक कैमरे नहीं लगाए गए हैं। वहीं इस बारे प्रदेश कार्पोरेशन इलैक्ट्रॉनिक शिमला के महाप्रबंधक राजीव शर्मा ने बताया कि हमारे पास टांडा मेडिकल कॉलेज की तरफ से कोई भी पत्र नहीं आया है। जैसे ही इनका वर्क ऑर्डर आएगा हम शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे लगा देंगे।
 

prashant sharma