पंडोगा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नाके पर लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

Sunday, May 22, 2022 - 04:41 PM (IST)

हरोली (दत्ता): ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग के गांव पंडोगा स्थित वन विभाग के नाके पर लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा गया है। उक्त लकड़ी को अवैध रूप से पंजाब ले जाया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह वन विभाग के रेंज अधिकारी संजीव ठाकुर की अगुवाई में विभाग की टीम पंडोगा स्थित नाके पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान ऊना से होशियारपुर की ओर जा रहे ट्रक को रोककर जब चैक किया गया तो उसमें विभिन किस्म की लगभग 90 क्विंटल लकड़ी भरी हुई थी।

रेंज अधिकारी ने ट्रक चालक से जब लकड़ी से संबंधित परमिट एवं दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह उन्हें दिखाने में असमर्थ रहा। अधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। जहां से दिशा-निर्देशनुसार पाने के उपरांत ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि आरओ ऊना संजीव ठाकुर ने की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay