मनपसंद की बकरियां न मिलने पर खाली हाथ घर लौटे पशुपालक (Video)

Monday, May 13, 2019 - 03:23 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): जिला बिलासपुर के स्वारघाट पशुपालन महकमे द्वारा बकरी पालन योजना के अंतर्गत अच्छी नस्ल के पशु न देने पर पशुपालकों में प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष है। काबिलेगौर है कि जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत पशु निरीक्षण संस्थान स्वारघाट में बकरी पालन योजना में लाभार्थियों द्वारा अपना 40 फीसदी धनराशि लगाने के बाद भी उन्हें अच्छी नस्ल की बकरी व बकरा नहीं मिले हैं।

पशुपालन विभाग के खिलाफ जांच बिठाए सरकार

पशु निरीक्षण संस्थान में पशुपालकों को 46 छोटी बकरियां व 12 छोटे बकरे वितरित किए जा रहे हैं। कुछ पशुपालकों का आरोप है कि पशुपालन विभाग द्वारा अच्छी नस्ल के बकरी व बकरे नहीं लाए गए हैं, जिस कारण कई पशुपालक बिना पशु लिए खाली हाथ अपने घर वापस लौट गए हैं। खाली हाथ घर लौटे पशुपालकों ने कहा कि गरीबों को ठगा जा रहा है। उनका कहना है कि जब पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को अच्छी नस्ल के पशु ही नहीं दिए जा रहे हैं तो अच्छी नस्ल कैसे तैयार हो पाएगी। सरकार को पशुपालन विभाग के खिलाफ जांच बिठानी चाहिए।

Vijay