खैर के 10 मौच्छों सहित 2 गिरफ्तार

Monday, Oct 01, 2018 - 08:50 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में वन माफिया के हौंसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा आए दिन यहां हो रहे अवैध कटान से लगाया जा सकता है। ताजा मामला नलूआ का है जहां पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत गत रात पुलिस ने खैर के 10 मौच्छों सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला वन विभाग की कोठी बीट का है। पुलिस ने उक्त मौच्छों व उन्हें ले जाने के लिए प्रयोग में लाए जा रहे ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि रात लगभग 12:30 बजे सुरजीत सिंह निवासी नलूआ तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने इस बाबत सूचना दी। पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुरजीत सिंह अपने पिता सहित अपने खेत स्थित ठंगर की रखवाली के लिए जा रहे थे कि उक्त स्थान पर 2 व्यक्तियों को ट्रैक्टर में खैर के मौच्छे जोकि शिकायतकर्ता  की मिलकीयती भूमि में थे, को डाल रहे थे, जिस पर उन्होंने उन्हें रोका और इसकी सूचना पुलिस थाना इंदौरा में दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपनी पहचान विनोद पुत्र रमेश चंद निवासी नलूआ एवं बलवीर पुत्र प्रेम बहादुर निवासी अटाहड़ा तहसील नूरपुर बताई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 41, 42 एवं भारतीय दंड संहिता 379 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एस.डी.पी.ओ. नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है।

Jinesh Kumar