कैशियर ने अपने ही बैंक में डाला डाका, 7 लाख लेकर हुआ फरार

Friday, Oct 26, 2018 - 09:03 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला के गोहर उपमंडल में कैशियर के कैश लेकर भागने का मामला सामने आया है। यह मामला हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक की गोहर शाखा का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले कल बैंक का कैशियर मूलराज 7 लाख 1 हजार 118 रुपए लेकर बैंक से गायब हो गया। यह घटना उस वक्त घटी जब बैंक के मैनेजर चैलचौक ब्रांच में प्रशिक्षण लेने गए हुए थे। पिछले कल शाम जब शाखा के अन्य कर्मचारी बैंक प्रशिक्षण के बाद 4 बजे बैंक पहुंचे तो बैंक में 7,01,118 रुपए का कैश कम पाया गया। जब छानबीन की गई तो पाया कि बैंक का कैशियर मूलराज पुत्र तीखु राम निवासी चलाहर कैश सहित करीब 1 बजे बैंक से फरार हो गया है। जब बैंक के अधिकारियों ने मूलराज के मोबाइल पर कॉल की तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया। इस संदर्भ में बैंक के अधिकारियों ने मूलराज के खिलाफ गोहर थाना में एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी है। 

केलांग जाने के लिए हायर की बोलेरो जीप 
एस.पी. मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि थाना प्रभारी गोहर मनोज वालिया ने कैशियर के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 409,406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है व  छानबीन की जा रही है। मूलराज का मोबाइल स्विच ऑफ आने के कारण उससे संपर्क अभी तक नहीं हो पाया है। कुछ लोगों से पता चला है कि कैशियर गोहर से टैक्सी कर पंडोह पहुंचा और उसने पंडोह से केलांग (लाहौल-स्पीति) के लिए बोलेरो जीप को किराए पर लिया। वीरवार को जब उसके परिजनों ने बोलेरो चालक को फोन किया तो वास्तुस्थिति से अवगत हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो चालक कैशियर मूलराज को वापस ला रहा है। बताया जा रहै कि वे मनाली से मंडी की ओर रवाना हो गए हैं।

Vijay