सेवानिवृत्त डॉक्टर के बैंक खाते से गायब हुए 35,000 रुपए, जानिए कैसे

Tuesday, Jun 04, 2019 - 08:55 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर शहर के एक सेवानिवृत्त डॉक्टर के बैंक खाते से 35,000 रुपए गायब हो गए। सेवानिवृत्त डॉक्टर ने बैंक प्रबंधन को इस बाबत शिकायत दी दी है तथा बैंक प्रबंधन ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। सेवानिवृत्त डॉक्टर उपेंद्र गौतम ने बताया कि उनका बिलासपुर शहर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में खाता है। उनकी पैंशन की राशि इसी खाते में प्रत्येक माह की पहली तारीख को आती है, जिसकी सूचना उन्हें उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज के रूप में मिल जाती है लेकिन जून माह में उनके खाते में पैंशन आने का मैसेज नहीं आया तो वह 3 जून को संबंधित बैंक में इसकी जानकारी लेने चले गए।

पेटीएम एप के माध्यम से निकले रुपए

बैंक कर्मचारियों ने उन्हें जानकारी दी कि उनके खाते से 35,000 रुपए पेटीएम एप के माध्यम से निकाले गए हैं, जिस पर सेवानिवृत्त डॉक्टर के होश उड़ गए। सेवानिवृत्त डॉक्टर उपेंद्र गौतम ने बताया कि वह पेटीएम एप का इस्तेमाल नहीं करते हैं और न उन्होंने कभी ओ.टी.पी. व ए.टी.एम. कार्ड की जानकारी किसी के साथ सांझा की है। फिर भी उनके खाते से 35,000 रुपए निकाल लिए गए, जिसके बाद उन्होंने बैंक प्रबंधन को अपने साथ हुए फर्जीवाड़े की जानकारी दी।

Vijay