हरियाणा से जुड़े वाकनाघाट ATM से साढ़े 3 लाख की चोरी के तार

Saturday, Aug 17, 2019 - 11:26 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): थाना कंडाघाट के तहत वाकनाघाट में एटीएम से 3.50 लाख रुपए की चोरी के तार हरियाणा से जुड़े हैं। चोरी को अंजाम देने के लिए चोर हरियाणा नंबर की गाड़ी में आए थे। यही कारण है कि पुलिस की 2 टीमें चोरों की तलाश में हरियाणा में काम कर रही हैं। पुलिस हरियाणा नंबर की इस गाड़ी की जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि यह गाड़ी किस व्यक्ति के नाम पर है। ऐसा भी हो सकता है कि चोरों ने जानकारी छुपाने के लिए नंबर प्लेट बदल दी हो। पुलिस इस संभावना पर भी जांच कर रही है। वाकनाघाट में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी के लिए इस्तेमाल हुई गाड़ी पर हरियाणा का नंबर लगा हुआ था। इसे देखकर माना जा रहा है कि चोरी करने वाले बाहरी राज्य के हो सकते हैं।

7 अगस्त की रात को एटीएम काटकर उड़ाए थे साढ़े 3 लाख रुपए

विदित रहे कि 7 अगस्त की रात को वाकनाघाट में एटीएम को काटकर उससे करीब साढ़े 3 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसबीआई वाकनाघाट के अधिकारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी। जांच में पुलिस ने पाया कि चोरों ने घटना को हाईटैक तरीके से अंजाम दिया था। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस चोरी को अंजाम देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Vijay