पुलिस थाने से 60 मीटर की दूरी पर हुई वारदात, दुकान से 3.50 लाख की नकदी चोरी

Thursday, Oct 04, 2018 - 08:13 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): रात्रि कांगड़ा शहर के बीचोंबीच शटर तोड़कर एक बड़ी चोरी होने से शहर में सनसनी फैल गई है। उल्लेखनीय है कि यह रात्रि शहर में पुलिस की गश्त होती रहती है और यह दुकान पुलिस स्टेशन से मात्र 60-70 मीटर दूरी पर है, जिसमें यह चोरी हुई है। जिस दुकानदार की चोरी हुई वह व्यापारी दूध, दही व अंडा आदि की बिक्री तहसील चौक में पीछले 3 दशक से ज्यादा समय से कर रहा है। कमल शर्मा निवासी कांगड़ा जो इस व्यापार को करता है ने तहसील चौक के पास ही एक दुकान होशियारपुर रोड पर किराए पे ले रखी है। वह जब आज प्रात: आपनी दुकान पर रोज की तरह आया तो ताले टूटे हुए थे और दुकान के गले से 3.50 लाख रुपए की नकदी गायब थी।

सी.सी.टी.वी. कैमरे का रिकॉर्ड भी ले गए साथ
दुकानदार ने जो निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगा रखे थे उसका रिकार्ड भी चोर ले गए ताकि किसी प्रकार से उनकी पहचान न हो सके। उपपुलिस अधीक्षक कांगड़ा पूर्ण चंद ने बताया कि दुकान के मलिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। खबर लिखने तक पुलिस में मालिक ने अभी तक मामला दर्ज नहीं करवाया है। डी.एस.पी. कांगड़ा ने बताया कि शहर की निगरानी करने के लिए जो सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हैं, जिसकी एल.सी.डी. पुलिस स्टेशन पर लगा रखी है आजकल खराब चल रही है। डी.एस.पी. के अनुसार इनकी मुरम्मत जल्द करवाई जाएगी।

Vijay