सेवानिवृत्त सेना अधिकारी के बैग से उड़ाए 50 हजार, पुलिस जांच में जुटी

Monday, Jul 15, 2019 - 09:27 PM (IST)

गग्गल (अनजान): पंजाब नैशनल बैंक गग्गल में सोमवार को एक बार फिर एक ग्राहक के बैग से 50 हजार रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को गांव देहरियां के सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी धर्म चंद (66) ने चैक के माध्यम से बैंक से 4 लाख रुपए निकाले और घर वापस चले गए। अपने बेटे कुशल कुमार के साथ आए धर्म चंद उस समय दंग रह गए जब उन्होंने घर जाकर बैग खोला तो उसमें 50 हजार रुपए की राशि वाला एक पैकेट गायब था। उन्होंने बताया कि बैंक से उन्हें 50-50 हजार की 6 गडियां दी गई थीं, जिनमें एक पैकेट कम निकला तथा उनका थैला भी फटा हुआ था। इस पर वह तुरंत वापस बैंक आए।

सी.सी.टी.वी. की फुटेज में दिख रहीं 2 संदिग्ध महिलाएं

बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन कुलदीप राणा ने बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज में 2 संदिग्ध महिलाएं दिखाई दे रही हैं। धर्म चंद ने बताया कि उन्होंने पुलिस स्टेशन में इस बारे शिकायत दर्ज करवा दी है। गग्गल पुलिस स्टेशन के कार्यकारी प्रभारी देवराज ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी बैंक में बैग काटने वाली घटनाएं हो चुकी हैं।

Vijay