होली मेले पर लोगों ने शराब के ठेके पर तोड़फोड़ कर नगदी लूटी, 7 गिरफ्तार

Saturday, Mar 03, 2018 - 02:53 PM (IST)

ऊना: उपमंडल अम्ब के तहत मैड़ी में आयोजित होली मेला के दौरान भीड़ ने शराब ठेका पर तोडफ़ोड़ करके कथित तौर पर नगदी को लूट लिया है। प्रमुख धार्मिक स्थलों के नजदीक सैक्टर-1 में शुक्रवार रात्रि हुई इस वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने फौरी तौर पर मौका संभाल लिया अन्यथा यहां पर बड़ा हादसा हो जाता। पुलिस ने शिनाख्त के आधार पर एक युवती सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार हुए अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने जाल बिछा रखा है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब ठेका पर कार्यरत सेलमैन अनिल कुमार पुत्र ओंकार नाथ ने शिकायत दर्ज करवाई है कि शुक्रवार रात्रि करीब 10 बजे वह अन्य कर्मचारियों के साथ दुकान के अंदर बैठकर ठेका का खर्चा बना रहे थे कि इसी बीच एक युवती व अन्य कुछ लोग ठेका में आ घुसे और उनसे गाली-गलौच शुरू कर धक्का मुक्की करने लगे। उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने ठेका के काऊंटर पर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी और कथित रूप से कैश को लूट लिया। इस बीच उन्होंने कैश काऊंटर को बाहर फैंक दिया। सेलमैन ने आरोप लगाया कि इस बीच भीड़ में से कुछ लोग उकसा रहे थे कि शराब ठेका को आग लगा दो।

श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की
अतिरिक्त पुलिस मेला अधिकारी एवं डी.एस.पी. अम्ब अजय राणा का कहना है कि इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने किरणजीत कौर (27) पत्नी परविन्द्र सिंह निवासी अमोसी अनौरा लखनऊ (यू.पी.), शरणजीत सिंह पुत्र वाल सिंह निवासी घुन्नण खेड़ा एतरठिया लखनऊ (यू.पी.), हरी लाल पुत्र राममोहन निवासी मेहदीया, रामदत्त जिला बस्ती (यू.पी.) गुरलाल सिंह (24) पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी अमौसी सरोजनी नगर लखनऊ (यू.पी.), बलराज (33) निवासी लुनहापीपरसेन सरोजनी नगर लखनऊ, सुखविन्द्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी असती (यू.पी.) सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आई.पी.सी. की धारा 452, 380, 147, 149 व 427 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस फरार हुए अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।  उधर मेला में पहुंचे श्रद्धालुओं ने रोष प्रकट किया है कि डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी श्रद्धालुओं की सच्ची धार्मिक आस्था का केंद्र है जिसके चलते यहां धार्मिक स्थलों के नजदीक शराब ठेका होना कतई उचित नहीं है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि धार्मिक स्थलों के नजदीक मेला क्षेत्र में खुले शराब ठेके बंद होने चाहिए।