पुल गिरने के मामले में वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज, कंपनी व ठेकेदार के खिलाफ दर्ज होगी FIR

Saturday, Feb 04, 2023 - 11:00 PM (IST)

चम्बा/भरमौर (काकू /उत्तम): खड़ामुख-होली मार्ग पर ओवरलोडिंग के कारण चैली नाले पर वैली ब्रिज क्षतिग्रस्त हुआ है। इस पुल की भार उठाने की क्षमता लगभग 20 टन तक है, लेकिन शुक्रवार को पुल से इससे दोगुनी क्षमता के मालवाहक वाहन गुजर रहे थे। इसके चलते पुल टूट गया। कंपनी प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। इसके अलावा इसकी भरपाई भी कंपनी से ही करवाई जाएगी। पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। 

यह बात लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने कही। उन्होंने कहा कि विद्युत परियोजना के निर्माण में जुटी कंपनी ने नियमों को ताक पर रखकर इस पुल से भारी-भरकम मालवाहक वाहन चला दिए। इससे पुल टूट गया। कंपनी को पहले भी आगाह किया था, लेकिन आदेशों को दरकिनार किया गया। अब कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण में लगभग 15 दिन लगेंगे लेकिन रविवार से छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बना दिया जाएगा। वहीं, शनिवार को एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने मौके का जायजा लिया तथा घटना के कारणों की जांच की। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay