नकली दवाइयों के मामले में दम्पति के खिलाफ मामला दर्ज, हिरासत में ली पत्नी...मुख्य आरोपी फरार

Saturday, Jan 13, 2024 - 07:35 PM (IST)

ऊना (विशाल): नकली दवाइयां बनाने के मामले में पुलिस ने एक दम्पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों बलराम सिंह निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी बसाल और उसकी पत्नी मधुबाला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मधुबाला को पुलिस ने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जा सकता है। इस मामले में मुख्य आरोपी बलराम सिंह अभी तक फरार चल रहा है और उसका मोबाइल भी बंद पाया जा रहा है। पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए भी प्रयासरत है। पुलिस इस मामले में आरोपियों की एनजीओ की फंडिंग को लेकर भी जांच शुरू करने वाली है ताकि पता चल सके कि इनके अकाऊंट में किससे और कितने रुपए आए हैं।

पुलिस ने बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य और आयुष विभाग के ड्रग इंस्पैक्टर्ज के साथ छापामारी की थी। इस दौरान बसोली में आरोपी बलराम सिंह निवासी गांव हासरा जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश हाल रिहायश बसोली की मिलकीयती भूमि तथा रिहायश की तलाशी लेने पर वहां से अधजली हालत में दवाइयां बरामद की हैं। वहीं एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि नकली दवाइयां बनाने के मामले में आरोपी बलराम सिंह और उसकी पत्नी मधुबाला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के लिए मधुबाला को हिरासत में लिया गया है और बलराम सिंह की तलाश की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay