कांग्रेस नेताओं के बीच मारपीट मामला: 2 पूर्व विधायकों सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Tuesday, Jun 21, 2022 - 09:33 PM (IST)

नाहन (साथी): लम्बे अरसे से चल रही जिला कांग्रेस कमेटी की अन्दरूनी कलह कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समक्ष एक गुट द्वारा नारेबाजी के बाद अब सड़क पर आ गई है। सोमवार रात्रि शिमला हाईवे पर निहोग के नजदीक कांग्रेस नेताओं के बीच मारपीट के मामले में एक गुट द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद मंगलवार को 2 पूर्व विधायकों समेत 4 लोगों के  खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि बीती रात मिली शिकायत के आधार पर 2 पूर्व विधायकों अजय बहादुर सिंह व किरनेश जंग समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट करने व रास्ता रोकने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। एमएलसी रिपोर्ट मिलने के बाद ही कारवाई होगी। 

जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रुपेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस के ही पूर्व विधायक किरनेश जंग पर मारपीट व जानलेवा हमला करने के आरोप में शिकायत दी है। दूसरी ओर किरनेश जंग ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब उनको बदनाम करने के लिए किया जा रहा राजनीतिक षड्यंत्र है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रुपेंद्र ठाकुर ने कहा कि जब वह शिमला से पार्टी कार्यक्रम से लौट रहे थे तो पांवटा के पूर्व विधायक की गाड़ी उनके पीछे लग गई। निहोग में उन्हें पूर्व विधायक व उनके साथियों ने पकड़ लिया। पूर्व विधायक की गाड़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय बहादुर समेत अन्य नेता सवार थे। इस दौरान उनसे मारपीट की गई और जानलेवा हमला किया गया। मंगलवार को पुलिस दिन भर पूछताछ पुलिस करती रही।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay