कोरोना नियम तोड़ने पर शादी समारोह आयोजक पर केस

Thursday, Dec 03, 2020 - 03:08 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश) : कोविड महामारी को गंभीरता से न लेने और लोगों की जान को जोखिम में डालने पर ओल्ड मनाली में नीलचंद शादी में ऑर्गेनाइजर हरिदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार इस शादी को पुलिस की एक टीम ने चैक किया था तो सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल, फेस कवर, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे थे। कुक के कोविड टेस्ट भी हुए थे। जिस पर पुलिस टीम ने उनको बधाई भी दी। फिर भी पुलिस ने वहां मुखबिर कायम किए जिनसे पता चला कि पुलिस के जाते ही लोगों ने नियमों को दरकिनार किया और ऑर्गेनाइजर ने उसको नहीं रोका। जिस पर ऑर्गेनाइजर हरिदास ठाकुर के खिलाफ भादंसं की धारा 188, 269 और 51 एनडीएम एक्ट में कार्यवाही की गई है। सभी लोगों से पुलिस ने अपील की है कि किसी तरह की अनावश्यक गैदरिंग या फंक्शन न करें और यदि ऐसे किसी फंक्शन में कोविड वायलेशन हों तो तुरंत पुलिस को 8219681600 पर सूचित करें। फोटो या वीडियो भी व्हाट्सएप करें। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।
 

prashant sharma