रेल ट्रैक पर मिले युवक के शव का मामला : SP से मिले परिजन, जताई हत्या की आशंका

Tuesday, Sep 11, 2018 - 06:21 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत गत दिनों एक 17 वर्षीय युवक की रेल ट्रैक पर मिली लाश मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की निष्पक्ष जांच की गुहार लेकर गांव के लोग मंगलवार को एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल से इंदौरा में मिले व अब तक की पुलिस की कार्रवाई को लेकर असंतुष्टि जाहिर की। इस पर एस.पी. ने लोगो को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। एस.पी. ने बताया कि पुलिस हर पहलू को मद्देनजर रखकर जाच कर रही है। वहीं एस.पी. ने मामले में संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों के पोलीग्राफ टैस्ट (झूठ पकडऩे के यंत्र से जांच) करने के निर्देश थाना प्रभारी इंदौरा को दिए। लोग इस बात को लेकर सवाल कर रहे हैं कि जिस स्थान पर युवक का शव पाया गया है वहां उसके पहुंचने का कोई कारण ही नहीं है तो ऐसे में उसे वहां कौन लेकर गया अथवा वह किसके साथ गया।

घर से वार्षिक दंगल देखने गया था युवक
उल्लेखनीय है कि 5 सितम्बर को अब्दुल सलीम पुत्र कर्म हुसैन निवासी गांव चूहड़पुर, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा अपने ही गांव के वार्षिक दंगल को देखने के लिए घर से गया था लेकिन जब देर रात तक घर नही पहुंचा, जिस पर परिजनों ने पुलिस थाना इंदौरा में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अगली सुबह युवक का शव जालंधर-जम्मूतवी रेलमार्ग पर गेट नंबर 141 के निकट 106/6 किलोमीटर नामक स्थान पर रेल के दोनों ट्रैक्स के बीच पाया गया था, जिस पर उसकी आत्महत्या अथवा हत्या को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

Vijay