छात्राओं से बैग उठाने का मामला : जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट शिक्षा उपनिदेशक ने दिए ये आदेश

Wednesday, Nov 29, 2017 - 12:02 AM (IST)

बिलासपुर: जिला की एक प्राथमिक पाठशाला की अध्यापिकाओं के बैग छात्राओं द्वारा उठाने के वायरल हुए फोटो के मामले में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर देवेंद्र पाल ने मंगलवार को स्वारघाट शिक्षा खंड के तहत आने वाले लोअर मंडयाली प्राथमिक स्कूल का दौरा किया तथा इस दौरान मामले की छानबीन की तथा जांच अधिकारी द्वारा की जांच रिपोर्ट का भी आकलन किया। जानकारी के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने जांच अधिकारी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में कुछ खामियां पाईं तथा इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया। वह जांच अधिकारी द्वारा जांच के बाद बनाई गई रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं दिखे। इस पर उन्होंने जांच अधिकारी को दोबारा से इस मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। 

शिक्षिकाओं के बचाव को आगे आए एस.एम.सी. व अभिभावक 
हालांकि इस मामले पर स्कूल प्रबंध समिति व छात्राओं के अभिभावक भी शिक्षिकाओं के बचाव में आगे आए हैं तथा इस संबंध में लिखित आग्रह पत्र भी दिया है, वहीं अब इस मसले पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट कार्यकारिणी भी इन शिक्षिकाओं के बचाव में आगे आई है। इस मसले पर पहले विभाग इन शिक्षिकाओं को चेतावनी जारी करने की तैयारी कर रहा था लेकिन अब विभाग ने इन शिक्षिकाओं को चेतावनी की अपेक्षा पैनेल्टी लगाने की योजना बनाई है। उधर, इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।