नाइजीरिया में बंधक बनाए युवकों का मामला : शांता ने सुषमा स्वराज से फोन पर की बात

Friday, Mar 23, 2018 - 08:42 PM (IST)

पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद शांता कुमार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखा कर कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के 3 लोग नाइजीरिया में अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए गए थे और एक तेल वाहक समुद्री जहाज में कार्यरत थे। कुछ दिन पहले इस तेल वाहक जहाज को समुद्री डाकुओं ने हाईजैक कर लिया और जहाज में कार्यरत अन्य लोगों के साथ इन तीनों को भी बंधक बना लिया है।

समुद्री डाकू 20 लाख रुपए की कर रहे मांग
ये समुद्री डाकू 11 मिलियन नायरा (20 लाख रुपए) की मांग कर रहे हैं। इन तीनों लोगों के परिवारों के सदस्यों ने जहाज मालिक व संबंधित कंपनी के अधिकारियों से भी बात की है परंतु केवल झूठे आश्वासनों के अतिरिक्त अभी तक इनकी रिहाई बारे कोई प्रगति नहीं हुई है, जिससे परिवार के सदस्य बहुत परेशान हैं। 

सकुशल अपने घरों को लौटेंगे तीनों युवक
शांता कुमार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दूरभाष पर बात करके भी इस मामले में प्राथमिकता पर तुरंत उचित छानबीन और कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस मामले में तुरंत कार्रवाई होगी और शीघ्र ही तीनों युवक सकुशल अपने घरों को लौटेंगे।

Punjab Kesari