हाईवे किनारे मिले क्षत-विक्षिप्त शव का मामला, हत्या के आरोप में 3 युवक गिरफ्तार

Saturday, Jan 20, 2018 - 02:02 AM (IST)

मंडी: खतरवाड़ी निवासी चमन लाल का खून से लथपथ शव नेरचौक-कलखर मार्ग पर मिलने के बाद गुस्साए परिजनों द्वारा वीरवार को सुंदरनगर में किया गया प्रदर्शन रंग लाया है। पुलिस ने इस मामले में गहन तहकीकात शुरू करते ही 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों के विरुद्ध पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। चमन लाल पुत्र लाला राम का शव मंगलवार सुबह नेरचौक-कलखर मार्ग पर सिध्याणी के समीप मिला था। चमन लाल का चेहरा बुरी तरह से कुचला था। इससे उसकी शिनाख्त करने में पुलिस को खूब कसरत करनी पड़ी थी।

पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ
चमन लाल आरोपी महेंद्र कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी हरवाणी, राजकुमार पुत्र अमर सिंह (समकल) व भीम सिंह पुत्र टिंकू राम समकल (अप्पर वैहली) के साथ सोमवार रात जीप में जाहू की तरफ गया था। तीनों आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतारने के बाद जीप से कुचला था या फिर वह जीप से गिरकर टायर के नीचे आया था। पुलिस अब आरोपियों से इस बात की पूछताछ कर रही है। जीप पर खून के धब्बे मिले थे। पुलिस उनकी फोरैंसिक जांच करवा रही है। मामले की पुष्टि एडीशनल एस.पी. मंडी भूपेंद्र कंवर ने की है।