जमीन लेन-देन की धोखाधड़ी पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 11:24 AM (IST)

हरिपुर (गगन) : कोर्ट के आदेश पर पुलिस थाना हरिपुर में एक मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला एक महिला के साथ जमीन के लेन-देन को लेकर हुई धोखाधड़ी के संदर्भ में बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार उन्हें एक शिकायत मिली है जिसमें शिकायतकत्र्ता ने कहा है कि उसने राजस्थान में किसी व्यक्ति को जमीन बेची है जिसकी कीमत 21 लाख रुपए उसे मिल गई लेकिन कुछ दिन बाद राजस्थान से एक व्यक्ति उसके पास आया तथा उसे कहा कि जमीन को बेचे जाने के संबंध में कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो पा रही है। उस व्यक्ति ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। ऐसे में उसने उससे रकम वापस मांगी जो कि उसने उसे अलग.अलग माध्यमों के जरिए से दे दी लेकिन कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसके साथ धोखा हो चुका है क्योंकि जो जगह उसने जिनको बेची थी उसकी रजिस्ट्री भी उनके नाम हो चुकी है तथा उसके हाथ से रकम भी जा चुकी है। ऐसे में लुट चुकी उस महिला ने न्यायालय में फ रियाद लगाई है जिस पर कोर्ट ने हरिपुर पुलिस थाना में इस संदर्भ में मामला दर्ज किए जाने के आदेश किए हैं। डी.एस.पी. देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायतकत्र्ता की शिकायत के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 420 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News