धोखाधड़ी से जमीन बेचने के आरोप में नायब तहसीलदार समेत अन्य पर मामला दर्ज

Wednesday, Nov 25, 2020 - 07:35 PM (IST)

ज्वाली (ललित): पुलिस थाना ज्वाली में धोखाधड़ी से जमीन बेचने के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार अजय कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी ज्वाली ने कोटला चौकी में 12 नवम्बर को लिखित शिकायत दी थी कि कोटला में उनके नाना की जमीन थी तथा नाना की मौत के उपरांत मेरी माता सुनीता देवी भी हिस्सेदार थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी माता की 12 जुलाई 2014 को मौत हो गई तथा उसके बाद हम भी उसमें हिस्सेदार थे। इसके बाद 8 मई 2018 को नानी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर हमारी माता की जगह किसी अन्य महिला को खड़ा करके जमीन को धोखाधड़ी से बेच दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस सारे प्रकरण में नायब तहसीलदार कोटला का भी हाथ है। शिकायतकर्ता अजय कुमार ने बताया सावित्री देवी पत्नी जर्म सिंह, ओंकार सिंह पुत्र जर्म सिंह , अवतार सिंह पुत्र जर्म सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र जर्म सिंह, तृप्ता देवी पत्नी ओंकार सिंह, शकुंतला देवी पत्नी प्रदीप सिंह, नायब तहसीलदार कोटला केवल कृष्ण शर्मा, कृष्ण कुमार, रजत कुमार पुत्र पुरुषोत्तम दास, तिलक राजए शेर सिंह, पबनेश कुमार, विक्रम सिंह, करनैल सिंह, परवीन कुमार ने उनकी हिस्सेदारी की जमीन को धोखाधड़ी से बेचा है।

अजय कुमार ने पुलिस से मांग की है कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ  सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। डी.एस.पी. ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नायब तहसीलदार कोटला सहित अन्य लोगों के खिलाफ  419, 420, 467, 468, 471 व 120वीं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Jinesh Kumar