ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाहा ने किया ‘केयरिंग फॉर ह्यूम्निटी’ संस्करण-2 का विमोचन

Monday, May 10, 2021 - 05:19 PM (IST)

बीबीएन: अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी बीबीएन द्वारा प्रकाशित “केयरिंग फाॅर ह्यूम्निटी“ संस्करण-2 का विमोचन प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाहा ने आज यहां किया। इस अवसर मरवाहा ने कहा कि क्यूरेटेक ग्रुप के एमडी व अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष युवा उद्दमी सुमित सिंगला न सिर्फ हिमाचल प्रदेश बल्कि पंजाब व हरियाणा में भी सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर योगदान देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोविड समाज के लिए भयंकर महामारी का रूप ले चुकी है। इसकी रोकथाम के लिए उद्योगपतियों को आगे आना चाहिए। मरवाहा ने सोसाइटी के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उद्यमियों को सामाजिक कार्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे आना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि क्यूरेटेक ग्रुप हमेशा ही गुणवत्ता दवाओं के निर्माण में वचनबद्ध रहा है साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे रहा है।  मरवाहा ने कहा कि अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी ने गत वर्ष भी कोविड के समय में न सिर्फ मास्क, सैनिटाइज़र का वितरण किया बल्कि रक्तदान व लंगर लगाकर समाज की सेवा की। इस अवसर पर सुमित सिंगला ने कहा कि प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर मरवाहा ने फार्मा उद्योग को बढ़चढ़ कर सहयोग दिया है। यही कारण है कि बीबीएन में फार्मा के अधिकतर यूनिट सफलतापूर्वक चल रहे हैं। इस अवसर पर क्यूरेटेक ग्रुप सुमित सिंगला ने कहा कि ग्रुप कोविड काल में समाज व सरकार को हर तरह से सहयोग देने के लिए वचनबद्ध है।

Content Writer

prashant sharma