मालवाहक वाहनों में ढोए जा रहे यात्री

Thursday, Jul 13, 2017 - 04:23 PM (IST)

कुल्लू: कई मालवाहक वाहन यात्रियों को ढो रहे हैं। कुछ समय पहले पुलिस द्वारा शिकंजा कसे जाने के बाद हालांकि यह क्रम थम गया था लेकिन अब फिर से लोगों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। कुल्लू जिला के बंजार, सैंज, पार्वती घाटी, गड़सा व ऊझी घाटी सहित विभिन्न इलाकों में ऐसा ही चल रहा है। पुलिस विभाग का कहना है कि ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि जब पुलिस सक्रिय होती है तब ऐसे वाहन चालक भी नियम नहीं तोड़ते लेकिन जैसे ही पुलिस चुप हो गई तो फिर से वही क्रम शुरू हो जाता है। 


भुंतर व कुल्लू सहित जिला के विभिन्न इलाकों में मालवाहक वाहनों में बैठे यात्रियों को आम देखा जा सकता है। पूर्व में भी इस तरह कई हादसे हो चुके हैं। उन हादसों से भी सबक नहीं लिया जा रहा है। हलाण, कराड़ी नाल व बालूरा घेरा सहित अन्य बड़े हादसों को लोग अब तक नहीं भूले हैं फिर भी नियम तोडऩे से लोग पीछे नहीं हट रहे हैं। सब्जी मंडियों में आने वाले किसान-बागवान भी कई बार उन्हीं मालवाहक वाहनों में वापस लौटते हैं जिनमें वे अपने उत्पाद लेकर आए होते हैं। यह भी इसका एक मुख्य कारण है। लोग विभिन्न इलाकों से बंदरोल, कुल्लू, पतलीकूहल, बंजार व भुंतर सब्जी मंडियों में आते हैं। कई किसान-बागवान मंडी जिला की टकोली सब्जी मंडी में जाते हैं। मालवाहक वाहन चालक इन लोगों को इन्हीं वाहनों में बैठाकर वापस ले आते हैं जिससे हादसों का अंदेशा बना हुआ है।