नर्सों की लापरवाही, टांडा के वार्डों में बिना नष्ट किए फेंकी जा रही सिरिंजें

Wednesday, Nov 06, 2019 - 10:34 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर): डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में इन दिनों कई विभागों के वार्डों में नर्सों की लापरवाही के चलते रोगियों को लगाई जाने वाली सिरिंज को खुले में बिना तोड़े फेंकने से भयंकर बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। ऐसा ही एक मामला सफाई कर्मी द्वारा कई वार्डों से बिना टूटे व जलाए सिरिंजों को लाकर टी.एम.सी. के अधीक्षक अभियंता के सामने लाकर शिकायत की।

इसके उपरांत अधीक्षक अभियंता सुरेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए सभी वार्डों को ऐसी लापरवाही न करने की हिदायत दी तथा कहा कि आगे से ऐसा किसी वार्ड में पाया गया तो नर्सों तथा विभागीय अध्यक्ष की जवाबदेही निश्चित की जाएगी। टांडा के सफाई कर्मी यूनियन के प्रधान संजय कुमार ने इसकी शिकायत एम.एस. से की तथा उन्होंने कहा कि इन सूइयों के लगने से हैपेटाइटिस-बी, टी.बी. तथा एड्स जैसी भयंकर बीमारी का इंफैक्शन हो सकता है। इस संबंध में टी.एम.सी. के चिकित्सक अधीक्षक डा. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विभागीय अध्यक्षों को इस बारे कहा गया है कि वह ऐसी सिरिंज को बिना नष्ट किए खुले में न फैंकें।

Edited By

Simpy Khanna