सावधान! दीवाली पर यात्री समय से पहुंचे घर, नहीं तो झेलनी पड़ेगी परेशानी (Video)

Wednesday, Nov 07, 2018 - 12:29 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): सिरमौर जिला में दीवाली के मद्देनजर 7 नवंबर को शाम 5 बजे के बाद एचआरटीसी बसों के पहिये थम जाएंगे। क्योंकि इस बार एचआरटीसी कर्मचारी भी अपने घरों में दीवाली मनाएंगे। दीपावली के लिए यात्री आसानी से घर पहुंच सके, इसके लिए एचआरटीसी प्रबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 7 नवंबर शाम तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द हैं, ताकि यात्रियों को उनके घरों तक दीवाली मनाने के लिए पहुंचाया जा सके। दीवाली पर बसों को लेकर किसी भी तरह की परेशानी यात्रियों को न हो, इसके लिए प्रबंधन द्वारा प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी स्पेशल बसें चलाई गई है।

अभी तक सिरमौर एचआरटीसी प्रबंधन ने करीब एक दर्जन स्पेशल बसों को विभिन्न रूटों पर भेजा है ताकि यात्री आसानी से घर पहुंच सके। सिरमौर में यह सिलसिला कल शाम 5 बजे तक चलेगा। बता दें कि एचआरटीसी प्रबंधन ने इस बार अपने कर्मचारियों को भी राहत देते हुए परिवार के साथ दीवाली मनाने के लिए राहत दी है। लेकिन इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखा है ताकि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो। इसीलिए अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं ताकि यात्रियों को बसों की कमी से जूझना ना पड़े।

 

Ekta