सावधान! नकली मिठाइयों की बिक्री पर विभाग की पैनी नजर, नपेंगे मिलावटखोर

Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:01 PM (IST)

मंडी (कुलभूषण): मंडी जिला में त्यौहारों के चलते अब फूड एंड सेफ्टी विभाग हरकत में आ गया है। फूड एवं सेफ्टी विभाग द्वारा मिठाइयों की दुकानों में चैकिंग की जा रही है और साथ ही मिठाई की गुणवत्ता भी चैक की जा रही है, ताकि त्यौहारों के सीजन में लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ न हो। जिला के नामित अधिकारी अनिल शर्मा ने कहा कि जिला भर में मिठाई आदि खाद्य पदार्थों की दुकानों में दबिश दी जाएगी व साथ ही यदि कहीं पर खाद्य सामग्री में गुणवत्ता नहीं पाई जाती है तो उस दुकानदार को नोटिस दिया जाएगा और साथ ही मिठाई को फिंकवाया जाएगा। वहीं दुकानदार को जुर्माना भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किसी भी तरह से सहन नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

उल्लंघना पर इतना हो सकता है जुर्माना
फूड सेफ्टी के तहत जिन कारोबारियों की रजिस्ट्रेशन होती है, अगर वे नियमों का उल्लंघन करें तो 25 हजार रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा खाद्य पदार्थ बेचने वाले जिन कारोबारियों का लाइसैंस बनता है, उसके लिए जुर्माने का अलग प्रावधान है। इसमें अनहाईजीन होने पर 1 लाख, खाद्य पदार्थों में मिलावट होने पर 2 लाख (यदि वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं हैं) और यदि मिलावट स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है तो 10 लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है। 
 

Ekta