सावधान! यहां सेल्फी लेना मना है (Watch Pics)

Thursday, Jul 13, 2017 - 03:45 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): सेल्फी के शौकीन ब्यास नदी की खूबसरती को देखकर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। यही कारण है कि इसके चक्कर में यहां पिछले सालों के दौरान कई हादसे हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 8 जून 2014 को थलौट के पास हैदराबाद के जो 25 छात्र ब्यास नदी में बहे थे, वह भी सेल्फियां और फोटो लेने के लिए नदी के बीच तक चले गए थे। वहीं आए दिन हो रहे हादसों को रोकने के लिए अब मंडी जिला पुलिस ने सेल्फी प्रतिबंधित इलाकों को चयनित कर दिया है। नैशनल हाईवे-21 पर मंडी से औट तक ऐसे 20 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर सेल्फी लेना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।



राज्य में पहली बार लगेंगे सेल्फी प्रतिबंधित क्षेत्र के साइन बोर्ड
यह राज्य में पहली बार होगा जब किसी स्थान को सेल्फी लेने के लिए प्रतिबंधित घोषित किया जाएगा। डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंडी जिला पुलिस 108 एम्बुलेंस सेवा के सहयोग से सेल्फी प्रतिबंधित क्षेत्रों पर साइन बोर्ड लगाने जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि यहां पर सेल्फी लेना जानलेवा हो सकता है। वहीं कुछ ऐसे स्थानों को भी प्रतिबंधित करने की योजना है जहां पर पहाड़ी से पत्थर आदि गिरने का खतरा रहता है। मंडी जिला पुलिस अगले सप्ताह से इस मुहिम को शुरू करने जा रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या लोग पुलिस की इस चेतावनी को समझ भी पाएंगे या फिर उसे भी नजरअंदाज करके मनमानी करते रहेंगे।