सावधान! हिमाचल में अब यह गिरोह हुआ सक्रिय, ऐसे दे रहा वारदात को अंजाम

Sunday, Nov 12, 2017 - 10:02 PM (IST)

जोगिंद्रनगर: क्षेत्र में सगे-संबंधियों, घनिष्ठ मित्रों व भाईचारे का हवाला देकर आपकी भावनाओं से खेलने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है, ऐसे में सतर्क तथा सचेत रहें। ऐसी ही एक घटना उस समय घटी जब क्षेत्र के एक नामी चिकित्सक को फोन पर उनके मित्र के नाम पर अज्ञात लोगों ने ठग लिया। ब्रिज मंडी स्थित डा. एन.के. सिंगला के साथ यह घटना उस समय घटी जब वह अपने क्लीनिक में मरीजों का चैकअप करने में व्यस्त थे और इसी दौरान उन्हें मोबाइल पर एक फोन आया। फोन में कहा गया कि वह उनके अमुक मित्र का खासमखास बोल रहा है व इस समय मुश्किल में है। वह चंडीगढ़ से बोल रहा है व मंडी किसी कार्य के लिए भेजी गई उनकी कार चालक की गलती से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार की चपेट में एक बाइक आ गई है व उसके मालिक को हर्जाने के तौर पर 6,000 रुपए देने पड़ रहे हैं लेकिन यह रकम चालक के पास नहीं है। वह भी किसी कार्य से बाहर हैं, ऐसे में उसके खाते में 6,000 रुपए जमा करवा दें और वह कल ही रकम वापस कर देगा। 

2 दिन बाद चला ठगी का पता
उस व्यक्ति ने जिस व्यक्ति का परिचय दिया था वह डाक्टर के घनिष्ठ मित्रों में से एक है, ऐसे में उन्होंने बिना किंतु-परंतु किए पैसे दिए गए खाता नंबर में डाल दिए। उसके बाद जब 2 दिन तक कोई फोन नहीं आया तब उनका माथा ठनका। जब उन्होंने इस घटना की अपने तौर पर जांच की तो उन्हें समझते देर नहीं लगी कि वह ठगे गए हैं। पैसा एच.डी.एफ.सी. बैंक की मंडी शाखा के सैण मोहल्ला निवासी के एक व्यक्ति के खाते में जमा हुआ है। मामला पुलिस को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि शिकायत आई है तथा उन्होंने पुलिस अधिकारी को जांच पर लगा दिया है व शीघ्र ही सारे घटनाक्रम का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।