सावधान! हिमाचल के ‘इस’ धार्मिक शक्तिपीठ में यह गिरोह हुआ सक्रिय

Wednesday, Sep 27, 2017 - 05:41 PM (IST)

नयनादेवी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में जहां पर नवरात्रा पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वहीं पर मंदिर क्षेत्र में एक महिला चेन स्नेचर का गिरोह सक्रिय हो गया है। उक्त गिरोह ने हरियाणा और पंजाब से आए श्रद्धालुओं की दिन-दहाड़े सोने की चेन एवं चूडिय़ां काट डालीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए लाइन में खड़े थे तो उस समय परिसर में महिला चेन स्नेचर का एक गिरोह मंदिर परिसर में सक्रीय हो गया। सर्व प्रथम महिला श्रद्धालु जोकि चमकौर साहिब से मां के दर्शनों के लिए परिवार सहित आई तो मंदिर परिसर में उसकी सोने की चेन कट गई। जब महिला श्रद्धालु ने मंदिर से बाहर आकर देखा तो उसकी सोने की चेन गायब थी। यह सोने की चेन लगभग 3 तोले की थी, जिसकी बाजार कीमत लगभग 90 हजार के करीब है।

महिला के हाथ से काटी चूड़ी
वहीं दूसरी महिला श्रद्धालु जोकि पंचकूला से मां के दर्शन के लिए परिवार सहित आई थी और जब वह मां के मुख्य गृह में दर्शन कर रही थी तो उसके हाथ से सोने की चूड़ी किसी ने काट ली। हालांकि महिला की होशियारी के चलते चेन स्नेचर उसकी चूड़ी को नहीं ले जा पाई और एक महिला को शक के आधार पर पकड़ लिया गया, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. व मेला अधिकारी अनिल शर्मा तुरंत मंदिर पहुंचे और छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और जल्द ही उक्त गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।