12 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी गत्ता इंडस्ट्री की भीषण आग, सब कुछ राख

Sunday, Apr 23, 2017 - 01:49 PM (IST)

परवाणु: सोलन के औद्योगिक शहर परवाणु में गत्ता इंडस्ट्री में लगी भीषण अग्निकांड पर 12 घंटों बाद काबू पाया गया है। बताया जाता है कि घटना शनिवार देर रात करीब 2 बजे सैक्टर-1 में हुई। घटना के बाद लोगों ने इस बारे में अग्निशमन केंद्र परवाणु को सूचना दी और फिर दमकल विभाग के जवानों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।


आगजनी की घटना से करोड़ों रुपए की संपत्ति राख
उद्योग में आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ। इस बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी है। लेकिन भड़कती आग को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि आगजनी की घटना से करोड़ों रुपए की संपत्ति राख हो रही है। 

आग को बुझाने में दमकल विभाग के पसीने छूट रहे
घटना के बाद लोगों की खूब अफरा-तफरी मची हुई है और भीड़ को काबू पाने के लिए पुलिस थाना परवाणु से कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ऑफिसर परवाणु बंसी राम भाटिया ने बताया कि देर रात लगी आग को बुझाने में दमकल विभाग के पसीने छूट रहे हैं।